Search

मिशन वन मिलियन स्माइल्स- जरूरतमंद बच्चों को उपलब्ध कराए गए गर्म कपड़े

Ranchi : मिशन वन मिलियन स्माइल्स मुहिम के तहत बुधवार को नामकुम के किशोर नगर आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत सभी 650 बच्चों के लिये गर्म कंबल, मोजे और गर्म टोपियां उपलब्ध करवायी गयीं. विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 280 छात्रों को उप समाहर्ता संजय कुमार, सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर संजय केरकेट्टा, शहर के उद्यमी कुणाल अजमानी तथा समाजसेवी अतुल गेरा ने संयुक्त रूप से कंबल, गर्म टोपियां व मोजे प्रदान किये. शेष उन बच्चों के लिए जो क्रिसमस की छुट्टी पर घर चले गये हैं, उनके हिस्से के सभी गर्म कपड़े विद्यालय प्रबंधन को उपलब्ध करा दिये गये. गर्म कपड़े पाकर जहां बच्चों के चेहरे खिल गये, वहीं विद्यालय के प्राचार्य फादर वाल्टर ने इस सामाजिक प्रशासनिक मुहिम के प्रति विद्यालय प्रबंधन की ओर से आभार व्यक्त किया. [caption id="attachment_10440" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/लगातार-5.jpg"

alt="" width="1280" height="640" /> सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का किया गया वितरण[/caption] इसे भी पढ़ें- ‘मिशन">https://lagatar.in/jharkhand-chamber-of-commerce-gave-5000-blankets-for-mission-one-million-smiles/9784/">‘मिशन

वन मिलियन स्माइल्स’ के लिए झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिए 5 हजार कंबल

आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को दी जा रही हैं ऊनी टोपियां

इस अभियान के तहत अनगड़ा और ओरमांझी प्रखंड में क्रमश: 50 एवं 20 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों तक ऊनी टोपियां संबंधित सेविकाओं के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं. उपसमाहर्ता संजय कुमार ने बताया कि सभी प्रखंडों की सीडीपीओ के माध्यम से जिले के हर आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत जरूरतमंद बच्चों तक गर्म टोपियां भेजने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp