Search

टी20 मिशन वर्ल्ड कप आज से शुरू, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए हुई रवाना

Ranchi :  टी20 वर्ल्ड कप 2022  ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला है. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम 4 वॉर्म अप मैच खेलेगी. इसमें से दो मैच पर्थ में और दो मैच ब्रिस्बेन में खेले जायेंगे. ऐसे में टीम इंडिया का मिशन वर्ल्ड कप आज यानी 6 अक्टूबर से शुरू होगा. भारतीय टीम के प्लेयर ऑस्ट्रेलिया (पर्थ ) के लिए रवाना हो चुके हैं. 10 और 12 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी. इन दोनों वॉर्म-अप मैचों की व्यवस्था बीसीसीआई ने खुद की है. इसके बाद 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम दो आईसीसी के वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी.

23 अक्टूबर को टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-17-copy-2.jpg"

alt="" width="720" height="900" /> बता दें कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी शामिल हैं. क्वालिफाइंग राउंड के बाद दो टीमें ग्रुप में शामिल होंगी. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मैच 23 अक्टूबर को खेला जायेगा. यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला जायेगा.

रोहित शर्मा ने दिया वर्ल्ड कप को लेकर अपडेट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-18-copy-1.jpg"

alt="" width="720" height="720" /> गौरतलब है कि हाल ही टी20 सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला गया था. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप को लेकर अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था कि टीम के कुछ लोग ऑस्ट्रेलिया नहीं गये हैं. यही वजह है कि हम जल्दी वहां जाना चाहते हैं. पर्थ की उछालभरी पिचों पर कुछ मैच खेलेंगे, तो परिस्थिति को जान पायेंगे. टीम में शामिल खिलाड़ियों में से 7-8 ही पहले ऑस्ट्रेलिया गये हैं.

वॉर्म-अप मैच शिड्यूल

  • वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन : 10 अक्टूबर
  • वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन : 12 अक्टूबर
  • बनाम ऑस्ट्रेलिया : 17 अक्टूबर
  • बनाम न्यूजीलैंड : 19 अक्टूबर

टी20 मैच ऑफिशियल शेड्यूल 

  • भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
  • भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर, दोपहर 12.30 बजे (सिडनी)
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे (पर्थ)
  • भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (एडिलेड)
  • भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया प्लेइंग 11 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. वहीं स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को चुना गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp