Search

मीठापुर बस स्टैंड बंद, यात्रियों को अब जाना होगा बैरिया बस टर्मिनल

Patna: बैरिया टर्मिनल से शनिवार को सभी जिलों के लिए बसों का परिचालन शुरू हो गया है. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर मीठापुर बस स्टैंड को नवनिर्मित पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया गया है. शनिवार की शाम 5 बजे तक राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 1320 बसों का परिचालन पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल से हुआ. इसके तहत 737 बसों का टर्मिनल में आगमन हुआ तथा 583 बस अपने गंतव्य के लिए टर्मिनल से रवाना हुईं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के भी 52 बसों का परिचालन नवनिर्मित टर्मिनल से किया गया. नालंदा के 115, शेखपुरा के 52,  नवादा 205, जहानाबाद 30 ,मुजफ्फरपुर 117, दरभंगा 72, मधुबनी 57, समस्तीपुर 137, छपरा 48, पूर्णिया 50 व अररिया के लिए 121 बसों सहित अन्य जिलों के लिए भी बसों का परिचालन टर्मिनल से हुआ. [caption id="attachment_121448" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/1-2.jpg"

alt="मीठापुर बस स्टैंड बंद, यात्रियों को अब जाना होगा बैरिया" width="600" height="400" /> मीठापुर बस स्टैंड बंद, यात्रियों को अब जाना होगा बैरिया[/caption] इसे भी पढ़ें-पटना">https://lagatar.in/physicians-operated-on-brain-tumor-with-the-help-of-robots-in-patna-aiims/121402/">पटना

AIIMS में रोबोट की मदद से चिकित्सकों ने किया ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन

पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल में मीठापुर से बेहतर सुविधाएं

टर्मिनल पर 50 शौचालय, 14 मोबाइल शौचालय तथा पेयजल सुविधा 12, यात्री हेल्प डेस्क की सुविधा 2, सुरक्षाकर्मी 60, सफाई कर्मी 42, प्रबंधन शाखा 65, सीसीटीवी 10 की व्यवस्था की गई है. इधर, जिला प्रशासन ने मीठापुर से बसों के संचालन पर अड़े बस मालिकों को कहा है कि, अपने संसाधन के साथ अगले दो दिनों के अंदर बैरिया बस टर्मिनल में शिफ्ट कर जाए. क्योंकि किसी भी कीमत पर मीठापुर से बसों का संचालन नहीं होगा. मीठापुर में प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की तैनात कर दी है जो यहां से बसों के परिचालन को रोकेंगे. इसे भी पढ़ें-सोमवार">https://lagatar.in/janata-darbar-will-be-decorated-again-from-monday-bjp-ministers-will-solve-the-problems-on-the-spot/121360/">सोमवार

से फिर सजेगा जनता दरबार, बीजेपी के मंत्री ऑन-द-स्पॉट करेंगे समस्याओं का समाधान

बैरिया से बसों का परिचालन नहीं, तो मालिकों पर होगी कार्रवाई

इधर, अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से कहा गया है कि मीठापुर से बसों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया. है. प्रशासन का कहना है कि बस मालिकों को बैरिया बस टर्मिनल में मीठापुर से अधिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं. वे बैरिया से बसों का परिचालन नहीं करते हैं, तो कार्रवाई होगी. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि यदि बस मालिकों को किसी प्रकार की परेशानी है, तो वे प्रशासन के समक्ष अपनी बातों को रखें. उनकी समस्याएं दूर की जाएंगी. इसे भी पढ़ें-पटना">https://lagatar.in/patna-metro-work-picks-up-speed-know-how-the-route-will-be/121373/">पटना

मेट्रो के काम ने पकड़ी रफ्तार, जानें कैसा होगा रूट
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp