गोविंदा के शो में जलवा बिखेर रहे जमशेदपुर के मिथुन और अमर, अंतिम 12 में हुआ चयन

Jamshedpur : ज़ी सार्थक चैनल में प्रसारित हो रहे डांस रियलिटी शो डांस ओड़िसा डांस में डिमना रोड शंकोसाई निवासी मिथुन प्रामाणिक और छायानगर निवासी अमर मंडल अपने डांस का हुनर दिखा रहे हैं. दोनों शो में डुएट परफॉर्म कर रहें है. अपने बेहतरीन डांस की बदौलत उन्होंने टॉप 12 में अपनी जगह भी तय कर ली है. शो में सुपर जज की भूमिका बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा निभा रहे हैं. ज़ी सार्थक चौनल पर डांस ओड़िसा डांस शो प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होता है. मिथुन ने बताया कि शो को जीत कर अपने परिवार और अपने शहर जमशेदपुर का नाम रौशन करने के लिए वो दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे उनके माता-पिता, गुरु अनिल सागर , बड़े भाई शेखर सहिस के साथ-साथ सभी दोस्तों का सहयोग रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment