Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह दिवसीय विदेश(लंदन) दौरे से आज शनिवार को कोलकाता लौट आयी हैं. बता दें कि उन्होंने गुरुवार को लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में सभा को संबोधित किया था.
#WATCH | West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee reaches Kolkata after a 6-day visit to London pic.twitter.com/jXriitpqY9
— ANI (@ANI) March 29, 2025
ममता बनर्जी के विदेश दौरे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आगामी बंगाल विस चुनाव को लेकर किये गये जीत के दावे के बीच मिथुन चक्रवर्ती का एक बयान चर्चा में है. बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि अगर 2026 के चुनाव में भाजपा यदि सत्ता में नहीं आयी तो बंगाल में कोई हिंदू नहीं बचेगा.
दिल्ली में कमल खिल चुका है अब बंगाल की बारी है : मिथुन चक्रवर्ती ने यह बयान भाजपा के एक कार्यक्रम में दिया. कहा कि अगर भाजपा चुनाव नहीं जीतती है, तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगालियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा. मिथुन चक्रवर्ती का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पूर्व ही अमित शाह ने संसद में कहा था कि दिल्ली में कमल खिल चुका है अब बंगाल की बारी है.
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हमें जीतना होगा : मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हमें जीतना होगा. बांग्लादेश ने जो हुआ है, उससे हमें सबक लेना चाहिए. अगर हम(भाजपा) नहीं जीते तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगाली नहीं बचेंगे. भाजपा समर्थक हिंदू बंगाली सुरक्षित नहीं रहेंगे, क्योंकि विपक्षी तैयार बैठे हैं. कह रहे हैं कि अगर वे फिर से सत्ता में आये तो हमें खत्म कर देंगे. मिथुन चक्रवर्ती ने अपने समर्थकों से कहा, अपनी व्यक्तिगत विचारधारा या पसंद-नापसंद को अलग रखें और भाजपा उम्मीदवारों को जिताने पर पूरी ताकत लगा दें.
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, मैं चिल्लाकर कहता हूं, इस बार घरों से बाहर निकलें और भाजपा को वोट दें. बांगलादेश ने हमें सिर्फ ट्रेलर दिखाया है.
इसे भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ का नवरात्रि पर निर्देश, मंदिरों के आसपास अंडा, मांस की दुकानें नहीं लगे