Search

मित्र हेल्दी ह्यूमेनिटी संस्था ने स्वर्णिम विजय ज्योति मशाल पर की पुष्प वर्षा

Jamshedpur : स्वर्णिम विजय वर्ष दक्षिणी कार्डिनल विजय ज्योति मशाल पर मित्र हेल्दी ह्यूमेनिटी संस्था के सदस्यों ने टाटानगर स्टेशन चौक पर माल्यापर्ण किया. इसके साथ ही संस्था के सदस्यों ने मशाल और भारतीय सेना के सैनिकों पर पुष्प वर्षा की. सभी भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए और सैनिकों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान वहां मौजूद आम लोग भी जुट गए और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. इस मौके पर मित्र हेल्दी ह्यूमेनिटी के आयुष कांत, हिमांशु भारद्वाज, आकाश श्रीवास्तव, उज्जवल कुमार, आयुष अग्रवाल, आदर्श वर्मा, ऋतिक राज, अमरेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp