Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) 60/40 नाए चल तो के नारे के साथ झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के स्थानीय व मूलवासी समर्थकों ने जिले के कई हिस्से को घंटों अस्त-व्यस्त रखा. जिले की लाइफ लाइन गया पुल को बंद समर्थकों ने लगभग दो घंटे के लिए जाम कर दिया. इस वजह से लगभग आधा शहर जाम की चपेट में आ गया. कई स्कूली बस और एम्बुलेंस भी जाम में फंसे रहे. तीखी धूप व गर्मी की वजह से वाहन में फंसे स्कूली बच्चे, राहगीर व मरीज हलकान रहे. हालांकि जिले के अधिकतर हिस्से में बंद शांतिपूर्ण रहा. बलियापुर में बंद समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाकर पर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. पुटकी मोड़ पर टायर जलाकर और बांस बांधकर घंटों सड़क जाम किया. तोपचांची में बंद का मिला जुला असर रहा.
हिरासत में लेने के बाद हटा जाम
गया पुल जाम हटाने पहुंची सदर थाना की पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कई बार अफरा-तफरी का माहौल भी बना. बातचीत विफल होने के बाद पुलिस ने मौके से नौ बंद समर्थकों को हिरासत में लिया. हालांकि सभी को देर शाम छोड़ दिया गया. बंद के दौरान जिले में कही भी अप्रिय घटना व हिंसक प्रदर्शन नहीं हुए. सुबह से ऑटो और आम वाहन आम दिनों की तरह चले. दिन में 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद का आंशिक असर कुछ हिस्सों में पड़ा.
बस सेवा प्रभावित, ट्रेन सेवा पर असर नहीं

बंद का असर बस परिचालन पर पड़ा. धनबाद बस डिपो से गिरिडीह, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, रांची, टाटा, बोकारो आदि क्षेत्र के लिए खुलने वाली बसें आधी से अधिक खाली रही. बुंदेला बस ट्रैवल के एजेंट गिरी जी ने बताया कि छात्र आंदोलन का असर यात्रियों की संख्या पर पड़ा है लेकिन एक भी बस शाम चार बजे तक कैंसिल नहीं हुई हैं. वही आरपीएफ के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि रेलवे क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं हुआ है.
कुछ स्कूल खुले, लेकिन उपस्थिति रही कम
शहर में कुछ स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी थी. जबकि कई स्कूल खुले रहे. देर रात छुट्टी की घोषणा के कारण सभी अभिभावकों तक इसकी सूचना नहीं पहुंच सकी. स्कूल बस नहीं चली. स्कूलों में उपस्थिति भी काफी कम रही.
[wpse_comments_template]