Search

पलामू: शब्दों में विष घोलना समाज के लिये घातक - डीसी

Medininagar: इंटरनेशनल डे फ़ॉर कॉउंटरिंग हेट स्पीच पर मंगलवार को सूचना भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त शशि रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार व कई वरिष्ठ पत्रकारों ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपायुक्त ने इतने अच्छे व गंभीर विषय पर कार्यशाला का आयोजन करने को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को साधुवाद देते हुए कहा कि यह विषय इतना महत्वपूर्ण है कि इस विषय के बारे में बच्चों को अवगत कराना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हेट स्पीच विभिन्न माध्यमों से फैलता है या यूं कहे फैलाया जाता है. इसे रोकना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है. उन्होंने सभी से अपने-अपने स्तर से हेट स्पीच का प्रतिकार करने पर बल दिया. इसके पूर्व सभागार में आये विभिन्न संस्थानों के पत्रकारों को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार ने आज के विषय पर प्रकाश डालते हुये इंटरनेशनल डे फ़ॉर कॉउंटरिंग हेट स्पीच का इतिहास, कहां से यह विषय की उत्पत्ति हुई,आज के दौर में इसकी क्या महत्ता है व भविष्य में यह कितना महत्वपूर्ण विषय है इन सभी बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद फैयाज अहमद ने कहा कि हेट का उलटा शब्द लव होता है. उन्होंने हेट स्पीच नहीं बल्कि लव स्पीच के प्रसार करने की बात कही. नागेंद्र शर्मा ने कहा कि आज इस सूचना भवन के प्रशाल में हम सभी हेट स्पीच का प्रतिकार करने के लिये एकत्रित हुए हैं. यह सुखद एहसास है. धन्यवाद ज्ञापन सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अजित कुमार तिवारी ने किया. इसे भी पढ़ें - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-one-party-met-city-sp-in-sidgora-firing-case/">Jamshedpur

: सिदगोड़ा फायरिंग मामले में सिटी एसपी से मिला एक पक्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp