Search

एमके स्टालिन दोबारा चुने गये डीएमके के अध्यक्ष

Chennai : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रविवार को द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम की आम परिषद की बैठक हुई. ये बैठक नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए बुलाई गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से एमके स्टालिन को दोबारा डीएमके चीफ चुना गया. उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. इस बैठक में ही पार्टी नेता दुरई मुरुगन को महासचिव और टीआर बालू को कोषाध्यक्ष चुना गया. बता दें कि एमके स्टालिन वर्तमान में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं. इसे भी पढ़ें –चंद्रशेखर">https://lagatar.in/chandrashekhar-rao-accused-of-doing-witchcraft-was-the-black-cat-used/">चंद्रशेखर

राव पर ‘जादू-टोना’ करने का आरोप, क्या काली बिल्ली का हुआ इस्तेमाल
इसे भी पढ़ें –देश">https://lagatar.in/the-number-of-kovid-19-patients-in-the-country-has-come-down-to-28593/">देश

में कोविड-19 के मरीजों की संख्या कम होकर 28,593 हुई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp