Medininagar: विश्रामपुर विधानसभा के युवा समाजसेवी अभिमन्यु सिंह ने अपने विश्रामपुर कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता किया. जिसमें विश्रामपुर के भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी पर जनता के आंख में फिर से धूल झोंककर ठगने का गंभीर आरोप लगाया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से नदारद रहने वाले विश्रामपुर विधायक अपने दस-बीस समर्थकों के साथ जगह-जगह बिना टेंडर प्रक्रिया के योजनाओं का झूठा शिलान्यास करते फिर रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पूर्व हड़बड़ाहट में सड़क निर्माण योजना टेंडर बैगर किसी संवेदक को कार्य आवंटित होने से पहले ही बगैर अधिकारी और बिना ठेकेदार की मौजूदगी में अपने नाम का शिलापट्ट घूम-घूमकर लगा रहे हैं.
विभागीय अधिकारी की हो सकती है मिलीभगतः राहुल
कहा कि इतना ही नहीं बिना प्राक्कलन राशि की जानकारी दिए निवेदक में कार्यपालक अभियंता का पदनाम लिखवाकर विधायक और उनके समर्थक असंवैधानिक कार्य भी कर रहे हैं. टीम के मीडिया प्रभारी राहुल दूबे ने कहा कि इसमें विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के इशारे पर कार्य करने में विभागीय अधिकारी की मिलीभगत हो सकती है. साथ ही बताया कि यदि अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता बनकर काम नहीं कर रहे होंगे तो बारह घंटे के अंदर झूठा शिलान्यास पर विराम लगाऐंगे अन्यथा टीम अंजू अभिमन्यु सिंह कोर्ट की शरण लेने में देर नहीं करेगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर चुनाव आयोग को भी लिखित शिकायत की जाएगी.
मौके पर राहुल कुमार दूबे ने दावा किया कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग्य में लगा चंद्रग्रहण को जनता अंजू सिंह को वोट देकर मिटाने का काम करेगी. बार-बार ठगी जा रही विश्रामपुर की जनता ने अपना जनप्रतिनिधि चुनने का एकमात्र विकल्प अंजू सिंह को मान लिया है. हम भरोसा देते हैं कि जनता के मान-सम्मान, हक-हकूक की पूर्ति में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इस प्रेसवार्ता में अंजू अभिमन्यु सिंह टीम के नेता नईमुद्दीन अंसारी, अध्यक्ष श्याम बिहारी विश्वकर्मा ,प्रभारी सलीमुद्दीन अंसारी, ग्रामीण अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय, ददई ठाकुर, सुरेश चौधरी, जनेश्वर यादव, विजय यादव,राहुल ठाकुर, प्रवीण सिंह, कारू सिंह, बंधु चौधरी, सुनील चंद्रवंशी, चंदन कुमार चंद्रवंशी, उस्मान अंसारी, लालदेव यादव, अनिल ठाकुर, सतेंद्र पाण्डेय व अनिल बैठा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – नियुक्ति पर सेवा के दौरान आपत्ति नहीं की गई तो रिटायरमेंट के बाद भी नहीं उठाई जा सकती- हाईकोर्ट
Leave a Reply