Search

डॉ लाल पैथ लैब्स पर विधायक नवीन जायसवाल ने लगाया गलत कोरोना रिपोर्ट देने का आरोप

विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग की

Ranchi: बीजेपी के हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने आरोप लगाया है कि डॉ लाल पैथ लैब कोविड जांच में भारी अनियमितता बरत रहा है. इसे लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र भी लिखा है और लाल पैथ लैब पर कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक ने कहा कि डॉ लाल पैथ लैब सीधे-साधे लोगों कि गलत रिपोर्ट बनाकर उनसे पैसे ऐंठ रहा है. वह खुद इसके भुक्तभोगी हैं.

विधायक ने माता-पिता का करवाया था कोविड टेस्ट

विधायक ने कहा कि उन्होंने अपनी मां और पिता का आरटीपीसीआर टेस्ट 22 अप्रैल को अपोलो डायग्नोस्टिक में करवाया था. जिसकी रिपोर्ट 24 अप्रैल को निगेटिव आई. लेकिन आत्म संतुष्टि के लिए फिर से उन्होंने उनका और भतीजी का आरटीपीसीआर टेस्ट लाल पथ लैब्स में कराया. 25 को रिपोर्ट पॉजिटिव आरा. I.C.T. वैल्यू 21, 24 और 27 बताया गया.

3 लैब में हुआ टेस्ट, दो की रिपोर्ट निगेटिव

इनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे इसलिए फिर से डॉ एस शरण लैब में टेस्ट कराया गया. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इससे लगता है कि लाल पैथ लैब महामारी में भारी अनियमितता बरत रहा है इसलिए उस पर कार्रवाई की जाये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp