Ramgarh: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विगत कुछ दिनों पूर्व जज व विद्वान अधिवक्ता उत्तम आनंद की मौत पर सरकार द्वारा कराई जा रही सीबीआई जांच की सराहना करते हुए अधिवक्ता मनोज झा की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि न्याय की सेवा में लगे हुए लोगों की इस प्रकार हत्या कानून व्यवस्था में लोगों का विश्वास कम करती है. विगत कुछ दिनों पूर्व जज एवं विद्वान अधिवक्ता की सरेआम हत्या किया जाना अत्यंत गंभीर मसला है. इसीलिए जज उत्तम आनंद मामले की तरह अधिवक्ता मनोज झा की हत्या की घटना को भी गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, 3 अभियुक्त को गिरफ्तार
अधिवक्ता मनोज झा की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग
ज्ञात हो कि रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने विगत 26 जुलाई दिन सोमवार को अधिवक्ता मनोज झा की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. मनोज झा रांची के सिविल कोर्ट में वकालत करते थे. अधिवक्ता मनोज झा की हत्या के प्रतिशोध में अधिवक्ता संघ ने एक शोक सभा का आयोजन भी किया था. रांची जिला प्रशासन से तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देते हुए आश्रित परिवार को नौकरी देने की पुरजोर मांग की गई थी. रांची अधिवक्ता संघ ने 27 जुलाई को इस घटना का विरोध किया था. वहीं स्थानीय प्रशासन से परिवार को सुरक्षा देते हुए जल्द न्याय दिलाने की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें-जेवियर कॉलेज की जमीन को लेकर हुई थी अधिवक्ता मनोज झा की हत्या, पांच अपराधी गिरफ्तार
राज्य भर के अधिवक्ता संघ के द्वारा घटना के विरोध में आंदोलन कर 30 जुलाई को राज्य भर के 33,000 अधिवक्ताओं ने अदालती कार्य से दूरी बनाई थी. इस दौरान किसी भी कोई भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों में शामिल नहीं हुए थे. घटना का विरोध करते हुए अधिवक्ता संघ ने राज्य सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा को देखते हुए अविलंब एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की थी. इसी कड़ी में विधायक अंबा प्रसाद, जो को स्वयं रांची उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं, ने रांची में अधिवक्ता संघ के वरीय अधिवक्ताओं से मुलाकात की. विधायक अंबा प्रसाद ने अधिवक्ता मनोज झा की हत्या की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग सरकार से की है.
इसे भी पढ़ें-जज उत्तम की मौत का मामला: ADG संजय लाटकर ने कहा, सही दिशा में चल रही जांच, जल्द होगा पर्दाफाश