Search

विधायक अंबा प्रसाद नहीं पहुंची ईडी ऑफिस, मांगा समय

Ranchi :   बडकागांव विधायक अंबा प्रसाद को डी ने अंबा को समन जारी कर आज चार अप्रैल को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस बुलाया था. लेकिन वो आज गुरुवार को ईडी ऑफिस नहीं पहुंची. जानकारी के मुताबिक, अंबा प्रसाद ने ईडी से समय मांगा है. ईडी अंबा के भाई अंकित को समन जारी तक कल यानी पांच अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश दिया है. इससे पहले तीन अप्रैल को ईडी ने अंबा के पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से पूछताछ की थी.

अंबा और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया है ईसीआईआर  

गौरतलब है कि ईडी ने अंबा और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ हजारीबाग के विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकी को मिलाकर ईसीआईआर दर्ज किया है. इसमें रंगदारी, लेवी वसूली, बालू का अवैध व्यापार सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं. ईसीआईआर दर्ज करने के बाद ईडी ने 12 मार्च को अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव सहित उनके रिश्तेदारों और करीबी लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान विधायक व उनके पारिवारिक सदस्यों का मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किये गये थे. ईडी ने इस मामले में आगे की जांच और पूछताछ के लिए योगेंद्र साव, अंबा प्रसाद और अंकित राज को समन भेज कर हाजिर होने का निर्देश दिया था.

ईडी ने योगेंद्र साव से पूछे आय के स्रोत:

ईडी ने बुधवार तीन अप्रैल को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से पूछताछ की. साथ ही उनकी उपस्थिति में उनके डिजिटल डिवाइस से डाटा निकाला. पूछताछ के क्रम में योगेंद्र साव से उनकी आमदनी के स्रोतों की जानकारी ली गयी. इसके बाद छापेमारी के दायरे में शामिल की गयी कंपनियों की व्यापारिक गतिविधियों और कंपनियों की आमदनी से संबंधित सवाल पूछे गये. कंपनियों के कामकाज से जुड़े सवालों के सिलसिले में योगेंद्र साव के जवाब विरोधाभासी पाये गये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp