Search

विधायक अंबा प्रसाद ने उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का किया शिलान्यास समेत हजारीबाग की तीन खबरें

बड़कागांव विधानसभा के सभी हिस्सों में सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराना लक्ष्य : अंबा प्रसाद

Hazaribagh : रविवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी प्रखंड के गर्री में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक अंबा प्रसाद का कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. विधायक अंबा प्रसाद ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर व नारियल फोड़ कर शिलापट्ट का अनावरण किया. इस अवसर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सभी हिस्सों में सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में रहा है. सुदूर से सुदूर इलाकों में भी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि हमारा उद्देश्य क्षेत्र के अंतिम छोर तक के लोगों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों और संस्थानों की क्षमता विकसित करने पर केंद्रित है. प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक और वर्तमान और भविष्य की महामारियों/आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य करा रहे संवेदक एवं जिला परिषद के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय कार्य पूरा करने को कहा गया है.

बड़कागांव में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को लेकर जेजेए की बैठक

संगठन ही शक्ति है : कृष्णा गुप्ता

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/15-24.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर बड़कागांव बीएम मेमोरियल स्कूल में रविवार को जेजेए की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पत्रकार नरेश कुमार व संचालन संजय सागर ने किया. बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ही शक्ति है. जेजेए बड़ा संगठन है. पत्रकारों की सुरक्षा हक और अधिकार के लिए हमेशा लड़ती आई है. कई पत्रकारों को पेंशन दिलाने का भी काम किया है. उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि जेजेए के द्वारा रांची के बिरसा चौक में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करने को लेकर दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित की जानी है. यह धरना 31 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक चलेगा. हजारीबाग से 31 जुलाई को अधिक संख्या में पत्रकार भाग लेंगे. इसके बाद उपाध्यक्ष अर्जुन सोनी, जिला सचिव अजय मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य अभय सिन्हा, केरेडारी प्रखंड के अध्यक्ष सुमंत साहा ने भी संगठन की उपलब्धि को लेकर संबोधित किया. बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान चलाने, आगामी बैठक में कमेटी का पुनर्गठन करने, पत्रकारों की गरिमा बनाए रखने संबंधित चर्चा की गई. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन गिरी, उमेश दांगी, आनंद कुमार, पिंटू कुशवाहा, विकास रंजन, मोहम्मद रियासत हसन, राजेश कुमार, उपेंद्र कुमार, रंजीत साव, आशीष कुमार साहू, संजय राम, शिव नारायण साहू, ईश्वर कुमार, अरुण गुप्ता, सुनील कुमार, अशोक कुमार बंटी, पवन कुमार दास आदि शामिल थे.

अखंड कीर्तन का समापन,राम-लक्ष्मण और राधा-कृष्ण बन नौनिहालों ने मोहा मन

सच्चे मन से की गई भक्ति कभी व्यर्थ नहीं होती : पूर्व विधायक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/16-24.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बरही प्रखंड परिसर स्थित मनोकामनेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित अखंड कीर्तन में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर बाबा भोले से आशीर्वाद लिया. साथ ही आयोजकों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि कलयुग में ईश्वर से मिलने का एकमात्र मार्ग भक्ति है. बाबा भोलेनाथ भक्तवत्सल हैं और भक्तों के ऊपर उनकी सदैव कृपा होती है. उन्होंने कहा भक्तिभाव से की गई पूजा कभी व्यर्थ नहीं जाती है. इस अखंड कीर्तन में राम लक्ष्मण और राधा कृष्ण के आकर्षक रूप धारण किए नौनिहालों के साथ तस्वीर भी खिंचाई और आकर्षक सज्जा के लिये उनका मनोबल भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं. इनकी छवि भगवान की छवि होती है. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को सही मार्गदर्शन तथा उचित ज्ञान देने की अपील की. पूर्व विधायक के साथ अखंड कीर्तन में शामिल होने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी भगवान केसरी, रितेश गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, अशोक यादव सहित कई लोग मौजूद थे. मौके पर राम, लक्ष्मण और राधा-कृष्ण की छवि धारण करने वाले नन्हे बच्चे चीकू, अमन, रिया, चाहत सहित समिति के रवि केसरी, राजू राणा, विनय कुमार सिन्हा, संजय दुबे, आदि मौजूद थे. पूर्णाहुति के साथ रविवार को अखंड कीर्तन का समापन हुआ. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-has-sent-notices-to-100-building-owners/">रांची

नगर निगम सख्त, 100 भवन मालिकों को भेजा नोटिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp