Search

विधायक अंबा प्रसाद ने रामगढ़ सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

डॉक्टरों से ली जानकारी

Ramgarh: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बुधवार को रामगढ़ सदर अस्पताल और ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने डॉक्टरों से कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने सभी को कोविड के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने का निर्देश दिया. अंबा ने कहा कि मरीजों के इलाज में संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी. स्वास्थ्यकर्मियों को सावधानी के साथ काम करने की सलाह दी.

स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ाया हौसला

इस दौरान अस्पताल के पदाधिकारियों ने विधायक को ऑक्सीजन, दवा, वैक्सीन और बेड की उपलब्धता के बारे में बताया. विधायक ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों का हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आप सबों की भागीदारी महत्वपूर्ण है.

विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि यहां आनेवाले मरीजों का इलाज तुरंत शुरू करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान सदर अस्पताल के डॉक्टर सूरज कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर अतिंद्र उपाध्याय, अशोक कुमार ठाकुर और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp