Ramgarh: कोरोना संक्रमण काल में सभी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने उपायुक्त संदीप सिंह को 3 नन इनवेसिव वेंटिलेटर, पीपीई किट्स, एन-95 मास्क सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराया. इस दौरान विधायक अम्बा द्वारा उपायुक्त संदीप सिंह को जानकारी दी गई कि, वे जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही हैं. इसके लिए वे लगातार राज्य तथा देश के अलग-अलग गैर सरकारी संस्थानों सहित अन्य संस्थानों के साथ संपर्क में हैं.
इसे भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस विशेष : प्रकृति को बचाकर ही सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है
सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं
इसी क्रम में आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों द्वारा संचालित “हेल्प इंडियन हॉस्पिटल” कार्यक्रम के तहत उन्हें कई स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. जिसको लेकर हजारीबाग जिला तथा रामगढ़ जिला को उपलब्ध कराया है. विधायक अंबा प्रसाद एवं उपायुक्त संदीप सिंह ने आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों को इस बेहतरीन पहल के लिए शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी, डीपीएम एनएचएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, सहित अन्य उपस्थित थे.