Search

क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक अंबा प्रसाद की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

विधायक ममता देवी ने लिया हालचाल

Ramgarh: भुरकुंडा क्षेत्र के मतकम्मा चौक से कोड़ी तक सड़क निरीक्षण के बाद शनिवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल रामगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां स्लाइन चढ़ाया जा रहा है.

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-world-is-looking-at-us-as-a-leader-in-the-matter-of-environment/82570/">पीएम

मोदी ने कहा, पर्यावरण मामले में दुनिया हमें लीडर की तरह देख रही है, भारत बड़े वैश्विक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है      

रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती

बता दें कि शनिवार को हजारीबाग में कृषि जागरुकता रथ को रवाना करने के बाद जब अंबा प्रसाद मतकम्मा चौक सड़क निर्माण के निरीक्षण पर थीं, तभी अचानक उनको चक्कर आई.  तबीयत बिगड़ता देखकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. विधायक के निजी सचिव अमर ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा पहले उनकी कोरोना और बीपी की जांच की गई. रैपिड एंटीजन टेस्ट में विधायक की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/special-vaccination-campaign-started-for-transgender-in-ranchi-district-number-7546028221-released/82233/">रांची

जिले में ट्रांसजेंडर के लिए शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान, 7546028221 नंबर जारी       

थकावट से आया चक्कर

बताया जाता है कि ट्रूनेट जांच का परिणाम शनिवार देर शाम तक आएगा. चिकित्सकों का कहना है कि लगातार क्षेत्र भ्रमण के कारण उनके शरीर में हुई कमजोरी और थकावट की वजह से उन्हें चक्कर आया होगा. अभी उन्हें आवश्यक दवाइयां देकर स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. साथ ही डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं. सूचना मिलते ही रामगढ़ विधान सभा की विधायक ममता देवी अंबा को देखने सदर अस्पताल पहुंचीं और हालचाल लिया.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-bodies-of-2-children-recovered-from-dobha-were-missing-since-last-evening/82450/">रांची

: डोभा से 2 बच्चों का शव बरामद, कल शाम से थे लापता       

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp