Dhanbad: चिरकुंडा क्षेत्र के तालडांगा सहित चिरकुंडा के विभिन्न क्षेत्रों में नवनिर्वाचित निरसा के माले विधायक अरुप चटर्जी को जगह-जगह सम्मानित किया गया. क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत स्टेज बनाया गया और संघर्षपूर्ण जीत की खुशियां मनाई गई. मिठाइयां बांटी गई तथा आतिशबाजी भी की गई. तालडांगा मस्जिद के समिप विधायक अरुप चटर्जी का माला पहना कर स्वागत किया गया. वहीं चिरकुंडा थाना के पास पार्टी कार्यालय में स्वागत किया गया. तालडांगा में हुए कार्यक्रम मेx शेरू खान एव मोईज खान के द्वारा स्वागत किया गया. मौके पर प्रो अरुण कुमार, राजु अंसारी, राजद नेता घमंडी यादव, शिक्षाविद सुबीर चटर्जी, संतु चटर्जी, रामजी शर्मा, मानिक लाल गोरायी, कल्याण राय, पूर्व पार्षद वरूण दे, झामुमो नेता काजल चक्रवर्ती, मो कौशर, फिरोज खान, नांटू गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे.
वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि रोजगार के नए अवसर को लेकर नई व्यवस्था नई नीति बनाने की पहल की जाएगी. स्थानीय स्तर पर बंद उद्योग कल कारखाने को चालू कराना प्राथमिकता रहेगी. बंद उद्योगों को प्रारंभ करने को लेकर भी कार्य किया जाएगा. वे रोजगार के नये अवसरों को बनाने के बाद इस विषय को लेकर के मुख्यमंत्री से भी वार्ता करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि जनता किसी अपेक्षा के तहत उन्हें चुनी है और वह जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. अब सरकार भी उनकी विचारधारा की बन रही है.
इसे भी पढ़ें – संविधान लागू होने के 75 साल पूरे, राष्ट्रपति ने संसद को संबोधित किया, कहा, संविधान हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की आधारशिला
Leave a Reply