BREAKING : ईडी ऑफिस पहुंचे सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद , पूछताछ शुरू
In course of investigation of Panchla PS Case No 276/22 (arrest of 3 Jharkhand Cong MLAs),a team of CID which had gone to Delhi to execute search warrant stopped from doing their duty on direction of DCP South-West. Personal intervention of Delhi CP requested,": CID West Bengal pic.twitter.com/j1NV77cmAv
">https://t.co/j1NV77cmAv">pic.twitter.com/j1NV77cmAv
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1554701283944460290?ref_src=twsrc%5Etfw">August
3, 2022
कौन है सिद्धार्थ मजूमदार
कोलकाता सीआईडी की जांच में सिद्धार्थ मजूमदार का भी नाम सामने आया है. एजेंसियां यह पड़ताल कर रही हैं कि विधायकों को 29 जुलाई को कोलकाता से गुवाहाटी ले जाने वाला सिद्धार्थ कौन है. सिद्धार्थ ने ही 20 जुलाई को भी विधायकों की मुलाकात असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से करवाया था. जिसके बाद से सीआईडी सिद्धार्थ की तलाश कर रही है.महेंद्र अग्रवाल ने दिए थे 49 लाख,सीआईडी ने मारा था छापा
सीआईडी कोलकाता की जांच में यह बात सामने आयी है कि 30 जुलाई को विधायक इरफान अंसारी अपने सहायक कुमार प्रतीक के साथ कोलकाता के लालबाजार स्थित व्यवसायी के कार्यालय गए थे. यहीं पर महेंद्र अग्रवाल ने उन्हें 49 लाख रुपये दिए थे. इसके पहले सभी सदर स्ट्रीट के एक होटल में 3.06 बजे पहुंचे थे, इसके बाद सभी वहां से 3.14 बजे निकल गए थे. होटल के कर्मी ने अपने बयान में बताया था कि विधायकों ने अपने वीवीआईपी होने की बात कही थी, यही वजह थी कि उनके कमरे में आने की इंट्री नहीं की गई थी. उधर, मंगलवार को सीआईडी कोलकाता के आईजी-1 प्रणव कुमार के नेतृत्व में सीआईडी की टीम ने लालाबाजार के बीकानेर बिल्डिंग में शेयर ट्रेडिंग से जुड़े कारोबारी महेंद्र अग्रवाल के कोस्मोपालिटन कोमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में छापा मारा था. छापेमारी के बाद पुलिस को मौके से 3.34 लाख रुपये व चांदी के 250 सिक्के मिले. जानकारी के मुताबिक, महेंद्र अग्रवाल का शेयर ट्रेडिंग का कारोबार है. संदेह जताया जा रहा है कि शेयर ट्रेडिंग की आड़ में वह हवाला का कारोबार करते हैं. सीआईडी की छापेमारी के दौरान महेंद्र मौके से गायब थे. जिसके बाद से ही सीआईडी सिद्धार्थ की तलाश कर रही है. इसे भी पढ़ें - राजीव">https://lagatar.in/rajeev-kumar-case-council-president-said-ritten-complaint-has-not-been-received-yet-no-action-is-taken-present/">राजीवकुमार प्रकरण: काउंसिल अध्यक्ष ने कहा – अभी लिखित शिकायत नहीं मिली, फिलहाल कार्रवाई नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment