Search

विधायक दीपक बिरुवा ने विस में सहियाओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपए मानदेय देने की मांग की

Chaibasa : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने अल्पसूचित प्रश्न में सहिया बहनों को 10 हजार रुपए मानदेय देने की मांग सरकार से की है. बिरुवा ने सदन में कहा कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित कार्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के दौरान घर-घर भ्रमण कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सहिया बहनों की अहम भूमिका रही है. विधायक दीपक बिरुवा ने सहिया बहनों को 10 हजार रुपए प्रति माह मानदेय देने की मांग सदन से की. बिरुवा ने कहा कि उक्त मामले पर सदन में बहस नहीं हो सकी, लेकिन सरकार का स्वीकारात्मक जवाब आया है.

टोंटो प्रखंड का उलीबेड़ा विद्युतीकरण से आज भी महरूम, सदन में उठा मामला

झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को अल्पसूचित प्रश्न में विधायक दीपक बिरुवा ने आजादी के 74 साल बाद भी विद्युतीकरण से दूर रहने वाले टोंटो प्रखंड के उलीबेड़ा गांव का माहौल उठाया. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि उक्त क्षेत्र में विद्युतीकरण के लिए चार साल पहले बिजली खंभा गिराया गया था, जो आज भी वैसे ही पड़ा हुआ है. इस संबंध में कई बार विभाग को आवेदन भी दिया जा चुका है. इस मामले में सदन में बहस नहीं हो पाई. लेकिन सरकार का जवाब आया कि जनवरी 2022 तक टोंटो प्रखंड अंतर्गत उलीबेड़ा में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp