Latehar: स्थानीय विधायक व झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने मंगलवार की शाम शहर के रेलवे स्टेवशन क्षेत्र में संघन जनंसपर्क अभियान चलाया. उन्होंने डोर टू डोर जा कर मतदाताओं को सरकार की प्राथमिकतायें गिनायी और उन्हेंं सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन पांच सालों में कई झंझावतों को सहते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया. लोगों का बिजली बिल माफ किया. बहन व माताओं को मुख्येमंत्री मईयां सम्मारन योजना का लाभ दिया. स्कूल की छात्राओं को किशोरी सम्माोन योजना के तहत स्टाइपेन दे रही है.
किसानों व पशुपालकों को मुख्यामंत्री पशुधन योजना का लाभ दे रही है. पूरे प्रदेश में झामुमो की लहर चल रही है. विधायक ने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र में कई कार्य किये हैं. पीसीसी सड़क, सामुदायिक भवन, सिंचाई के लिए बांध व तालाब आदि का निर्माण करा कर ग्रामीणों को सहुलियत देने का प्रयास किया है. अगर उन्हें फिर मौका मिलता है तो वे अधूरे कार्यों का पूरा करेंगे. उन्होंने लोगों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की. मौक पर पूर्व नगर पंचायत अध्यहक्ष सुशील कुमार अग्रवाल समेत गठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, भव्य स्वागत, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किये, तेलंगाना रवाना होंगे
Leave a Reply