Saraikela/Kharsawan : खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़ाबाम्बो बाजार परिसर में झामुमो का नए कर्यालय का उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई व उनकी धर्मपत्नी बसंती गागराई ने पूजा अर्चना और फीता काटकर किया. इस दौरान विधायक गागराई ने कहा कि बड़ाबाम्बो बाजार परिसर में झामुमो कार्यालय होने से क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को यहां रख सकते हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु
: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, जिला उपाध्यक्ष प्राण मेलगांडी, जिला प्रवक्ता अनुप सिंहदेव, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चंद्र प्रधान, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष संजू हाईबुरू, सुकरा महतो, दशरथ महतो, पंकज महतो, सानगी हेम्ब्रम, बुधन सिंह हेम्ब्रम, चिंतामणि महतो, सुधीर महतो समेत कुचाई प्रखंड, खूंटपानी प्रखंड, गम्हरिया प्रखंड, सरायकेला प्रखंड के साथ-साथ अन्य प्रखंडों के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]
खरसावां के बड़ाबाम्बो बाजार में झामुमो कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन

Leave a Comment