Latehar: मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने मंगलवार को मकर संक्रांति पर मनिका के दुमुहान नदी के शिव मंदिर परिसर में लगने वाले दो दिवसीय मेला का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि मेला हमारे पूर्वजों के द्वारा यहां लगाया जाता रहा है. हमें इसे सहेज कर रखना है. वहीं पर्यटन विभाग के द्वारा मकर संक्रांति पर शहर से सटे ततहा गरम जलकुंड स्थल पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पतंगबाजी प्रतियोगिता मे तकरीबन एक सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. पतंगबाजी प्रतियोगिता मे शाश्वत दत देव को विजेता घोषित किया गया. सदर थाना के एएसआई मनीष राय और पर्यटन विभाग के जिला समन्वयक संजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार प्रदान किया गया. इससे पहले लातेहार जिला मुख्यालय समेंत आसपास के क्षेत्रों में मकर संक्रांति का पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया. सुबह से ही औरंगा नदी समेत आसपास के कई नदियों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. ततहा गरम जलस्त्रोत और दुमुहान नदी में लोगों ने स्नान किया. पूजा अर्चना की और चूड़ा, गुड़, दही व तिलकुट का प्रसाद ग्रहण किया. थाना चौक स्थित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के अलावा बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर, थाना चौक स्थित मनोकामना हनुमान मंदिर, ठाकुरबाड़ी व काली मंदिर, देवी मंडप, जुबली चौक रेलवे स्टेशन क्षेत्र के सोमेश्वर शिव मंदिर और पंचमुखी मंदिर राजहार में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल-संजय">https://lagatar.in/kejriwal-and-sanjay-singh-got-furious-pravesh-verma-is-openly-distributing-money-sarees-glasses-gold-chains-where-is-the-election-commission/">केजरीवाल-संजय
सिंह हुए आगबबूला… प्रवेश वर्मा खुले आम पैसे, साड़ी, चश्मे, सोने की चेन बांट रहे, कहां है चुनाव आयोग? हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff0000;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff0000;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: विधायक ने किया दो दिवसीय मेले का उद्घाटन

Leave a Comment