Search

जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी ने बीज वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

50 फीसदी अनुदान पर किसानों को मिला बीज

Jamtara: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग दवारा बुधवार को बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसमें बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को बीज दिया गया. यह कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के जामताड़ा लैंपस लिमिटेड में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ इरफान अंसारी उपस्थित थे. इस दौरान किसानों के बीच बीज (प्रभेद एमटीयू 7029) का वितरण किया गया.

देखें वीडियो-     

बता दें कि सरकार द्वारा जामताड़ा क्षेत्र के पांच लैंपस में धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें जामताड़ा लैंपस, सिमलढुबी लैंपस, नारायणपुर का सबनपुर, करमाटांड़ का सिकरपोसनी और कुंडहित का बाबुपुर लैंपस  शामिल है. यहां धान का बीज किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modis-mishra-will-save-human-rights/80550/">मोदी

के मिश्रा बचायेंगे मानवाधिकार      

समय से पूर्व किसानों को मिला बीज

इस अवसर पर विधायक इरफ़ान ने कहा कि झारखंड सरकार समय से पूर्व किसानों को धान का बीज उपलब्ध करा रही है. इसका फायदा किसानों को मिलेगा. किसानों को बीज के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. कहा कि किसानों को फ्री में बीज और खाद मिलना चाहिए. ऐसा हम नही कर पाते हैं. इसका मुझे दुख है.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-archdiocese-distributed-dry-ration-among-the-needy/80574/">रांची

आर्चडायसिस ने जरूरमंदों के बीच किया सूखा राशन का वितरण       

 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp