Search

विधायक जयराम महतो को रामनवमी जुलूस में फरसे से लगी सिर पर चोट

Ranchi: डुमरी विधायक जयराम महतो को रामनवमी जुलूस के दौरान फरसे से सिर पर चोट लगी. यह घटना रामनवमी के मौके पर डुमरी में आयोजित शोभायात्रा के दौरान हुई. घटना रविवार शाम की है, जब जयराम महतो डुमरी चौक पर आयोजित लाठी प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जयराम महतो अपने समर्थकों के साथ झूम रहे थे और समर्थक के कंधे पर चढ़कर जुलूस का उत्साह बढ़ा रहे थे. इसी दौरान पीछे से फरसा की नोक उनके माथे में जा घुसी, जिससे उन्हें सिर में चोट लग गई. चोट लगते ही वे तुरंत नीचे उतर आए और समर्थकों ने उन्हें पास के मेडिकल क्लीनिक में पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उनके सिर की ड्रेसिंग की गई और दवा दी गई. डॉक्टरों ने बताया कि चोट गंभीर नहीं है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. इसे भी पढ़ें -बाड़मेर">https://lagatar.in/temperature-in-barmer-reached-45-6-degree-celsius-temperature-crossed-42-degree-in-21-cities-of-five-states-heat-wave-will-prevail-in-north-india/">बाड़मेर

में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस, पांच राज्यों के 21 शहरों में तापमान 42 डिग्री पार,उत्तर भारत में चलेगी लू…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp