Search

विधायक मंगल कालिंदी ने केयू के कुलपति से बोड़ाम में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की

Jamshedpur : बोड़ाम में डिग्री कॉलेज शुरू करने की मांग को लेकर गुरुवार को जुगसलाई के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की. उन्होंने कुलपति से आगामी सत्र 2022-23 से ही बोड़ाम में डिग्री कॉलेज शुरू करने और नामांकन लेने की मांग की. मुलाकत के दौरान टीएसी (ट्राईबल एडवाइजरी सदस्य विश्वनाथ सिंह सरदार भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद कुलपति ने विधायक एवं टीएसी सदस्य को आश्वस्त किया कि जल्द ही यूनिवर्सिटी की सिंडिकेट की बैठक होगी. उसमें इस मामले में निर्णय लिया जाएगा. विधायक मंगल कालिन्दी ने बताया कि डिग्री कॉलेज शुरू करने की मांग को लेकर उन्होंने एक ज्ञापन 16 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-absconding-accused-of-snatching-4-80-lakhs-from-sitaramdera-arrested/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा से 4.80 लाख की छिनतई का फरार आरोपी गिरफ्तार

विश्वविद्यालय की टीम कर चुकी है बोड़ाम कॉलेज का दौरा

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय की एक टीम ने विगत दिनों बोड़ाम में डिग्री कॉलेज के लिए स्थल का निरीक्षण किया. टीम ने अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंप दी है. विधायक ने कहा कि बोड़ाम में पहले से डाक बंगला भवन है. जब तक नया भवन नहीं बनता है. तब तक डाक बंगला भवन में औपबंधिक महाविद्यालय खोला जा सकता है.

जमशेदपुर से 28-30 किलोमीटर है बोड़ाम

जमशेदपुर मुख्यालय से बोड़ाम की दूरी 28-30 किमी है. अगर बोड़ाम में डिग्री कॉलेज खुल जाता है तो दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं लाभांवित होंगे. इसके अलावे विधायक ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार से कुलपति की दूरभाष पर बात करायी. इसमें उपायुक्त ने डाकबंगला भवन के लिए एनओसी जल्द निर्गत करने का आश्वासन दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp