Patamda : झारखंड के 21वें स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर सोमवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कंबल वितरण योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कई बुजुर्गों को कंबल बांटे. इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन अर्पित की जा रही है. शोषण व अत्याचार के खिलाफ अंग्रेजों से लड़कर उनकी यातनाएं सहकर शहीद होने वाले भगवान बिरसा मुंडा के सपनों को साकार करने के लिए हमारे राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से गरीबों के हित में कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. इस सरकार में खेती के वक्त ही बीज व जाड़े के मौसम आने के पूर्व ही कंबलों का वितरण किया जा रहा है. मौके पर बीडीओ नाजिया अफरोज, झामुमो के किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुभाष कर्मकार, बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष श्यामापद महतो, काजल सिंह, चंद्रशेखर टुडू, यादव महतो, रामपद महतो, विनय मंडल, जलन मार्डी, कालीपद महतो, खेतुराम किस्कू आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस [wpse_comments_template]
स्थापना दिवस पर विधायक मंगल कालिंदी ने बोड़ाम में किया कंबल वितरण

Leave a Comment