Jamshedpur : जुगसलाई के झामुमो विधायक मंगल कालिन्दी ने शनिवार को कई बस्तियों का दौरा किया. इसमें गोलपहाड़ी, मकदमपुर और कैरेज कॉलोनी आदि बस्तियां शामिल हैं. इस दौरान विधायक बस्तियों में व्याप्त मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए. इसमें मुख्य रुप से सड़क और पेयजल की समस्या शामिल है. गोलपहाड़ी में लोगों ने विधायक को मेन रोड के अलावे मकदमपुर जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत कराया. इसे भी पढ़ें : जेआरडी">https://lagatar.in/union-tribal-minister-arjun-munda-inaugurates-national-archery-championship-at-jrd-sports-complex/">जेआरडी
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन कैरेज कॉलोनी में रेलवे की जमीन के अलावे सरकारी और टाटा लीज एरिया की जमीन में काफी बस्तियां बसी हैं. वहां लोग मूलभूत समस्यओं सेजूझ रहे हैं. इससे पहले कैरेज कॉलोनी पानी टंकी के पास विधायक एवं झामुमो नेताओं महावीर मुर्मू, देवजीत मुखर्जी, राजकुमार सिंह आदि का जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव महेन्द्र कुमार पांडेय ने स्वागत किया. इस दौरान काफी संख्या में बस्ती के लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
विधायक मंगल कालिंदी ने गोलपहाड़ी व कैरेज कॉलोनी का किया दौरा, समस्याएं सुनीं

Leave a Comment