Search

विधायक मनीष जायसवाल की HC से गुहार, रामनवमी पर DJ प्रतिबंध का सरकारी आदेश करें निरस्त

Ranchi: भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की है. याचिका में उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है कि राज्य सरकार द्वारा रमानवमी जुलूस में डीजे और गाना बजाए जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए. हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जायसवाल ने अपने अधिवक्ता हर्ष के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/in-the-congress-parliamentary-party-meeting-sonia-gandhi-said-modi-government-is-destroying-the-socio-communal-harmony-of-the-country/">कांग्रेस

संसदीय दल  की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है मोदी सरकार

सरकार का आदेश करें निरस्त - हर्ष 

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता हर्ष  के मुताबिक, याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर रामनवमी के जुलूस में डीजे बजाने और गाने बजाए जाने पर रोक लगाई है. इसके पीछे कोविड गाइडलाइन्स का हवाला दिया गया है, जो तर्क संगत नहीं है. इसलिए अदालत में याचिका दाखिल कर यह गुहार लगायी गई है कि राज्य सरकार के उक्त आदेश को निरस्त किया जाए. इसे भी पढ़ें - एलन">https://lagatar.in/elon-musks-entry-on-twitters-board-parag-agarwal-and-jack-dorsey-said-welcome/">एलन

मस्क की ट्विटर के बोर्ड में एंट्री, पराग अग्रवाल और जैक डोर्सी ने कहा, स्वागतम…
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp