Search

विधायक मनीष जायसवाल ने याचिका की जल्द सुनवाई के लिए किया मेंशन, DJ पर रोक के खिलाफ की है याचिका

Ranchi: भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कोर्ट से अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया है. इसके लिए उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका को मेंशन कर सुनवाई किए जाने की गुज़ारिश की है. जानकारी के मुताबिक़ रिट याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए ई-मेल द्वारा मेंशन कर हाईकोर्ट से शीघ्र सुनवाई के लिए प्रार्थना की है. इसे भी पढ़ें - सपा">https://lagatar.in/babas-bulldozer-ran-at-sp-mlas-petrol-pump-had-said-smoke-will-not-shoot-out-of-our-guns/">सपा

विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बाबा का बुलडोजर, कहा था, हमारी बंदूकों से धुआं नहीं गोली निकलेगी…पड़ा भारी

बुधवार को विधायक ने दाखिल की याचिका 

बता दें कि बुधवार को हज़ारीबाग़ सदर के विधायक मनीष जायसवाल ने झारखण्ड हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की है.याचिका में उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है कि राज्य सरकार द्वारा रामनवमी जुलूस में डीजे और गाने बजाए जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए. हज़ारीबाग़ सदर के विधायक मनीष जायसवाल ने अपने अधिवक्ता हर्ष कुमार के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसे भी पढ़ें - विश्व">https://lagatar.in/world-health-day-the-air-in-the-cities-of-jharkhand-has-become-polluted-affecting-the-newborns-dr-amit-singh-munda/">विश्व

स्वास्थ्य दिवस : झारखंड के शहरों की हवा हो गई प्रदूषित, नवजातों पर पड़ रहा असर – डॉ.अमित सिह मुंडा

राज्य सरकार ने रामनवमी जुलूस पर डीजे बजाने पर रोक लगायी है

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता हर्ष कुमार के मुताबिक़ याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर रामनवमी के जुलूस में डीजे बजाने और गाने बजाए जाने पर रोक लगाई है. इसके पीछे कोविड गाइडलाइन का हवाला दिया गया है. जो तर्क संगत नहीं है. इसलिए अदालत में याचिका दाखिल कर यह गुहार लगाई गई है कि राज्य सरकार के उक्त आदेश को निरस्त किया जाए. इसे भी पढ़ें - जेमिनी">https://lagatar.in/gemini-report-india-has-the-highest-number-of-first-investors-in-crypto-more-women-than-men/">जेमिनी

रिपोर्ट : क्रिप्टो में पहली बार निवेश करने वालों की संख्या भारत में सर्वाधिक, महिलाओं की रुचि पुरुषों से अधिक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp