Ranchi: हटिया विधायक नवीन जयसवाल मंगलवार को रांची डिवीजन के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा से मिले. विधायक ने बिरसा चौक के निकट तोड़े गए झोपड़पट्टी के लोगों के लिए पुनर्वास की मांग की. उन्होंने डीआरएम से कहा कि वहां के लोग दशकों से रह रहे थे. रेलवे ने अपने विस्तार योजना के तहत उनलोगों का घर तोड़ दिये. उनमे से अधिकांश दैनिक मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहे थे. ऐसे में राज्य सरकार से समन्वय बैठाकर रेलवे को उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए. नवीन जयसवाल ने डीआरएम को पीठियाटोली की समस्याओं से भी अवगत कराया. उन्होंने नगड़ी महतो टोली एवं पीठिया टोली में अंडर पास बनाने की मांग की. जिससे वहां निवास कर रहे हजारों परिवारों को आवागमन में सुविधा हो सके. जिसे डीआरएम ने स्वीकार कर अधिकारियों को स्थान चयन करने के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें – रूसी न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत… यूक्रेन का हाथ!
Leave a Reply