लाख का इनामी नक्सली बालक गंझू और सुदर्शन भुइयां गिरफ्तार, एलएमजी समेत 23 अत्याधुनिक हथियार बरामद
नवीन जायसवाल ने दिलाया भरोसा
अधिवक्ताओं से मुलाक़ात के बाद विधायक नवीन जायसवाल ने भरोसा दिया कि अगामी बजट सत्र में वकीलों के हितों की बात को रखा जाएगा. और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को भी लागू करवाने की मांग की जायेगी. पदाधिकारी में प्रदेश अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला, महासचिव सत्येन्द्र प्रसाद सिंह,जिला उपाध्यक्ष मो0 ज़ाकिर हुसैन मौजूद थे. इससे पहले भी लायर्स फ़ोरम विधायक विरंचि नारायण से मुलाक़ात कर उक्त मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप चुका है. इसे भी पढ़ें - एक">https://lagatar.in/in-a-month-3-lawyers-were-assaulted-and-threatened-high-court-and-civil-court-lawyers-on-target/">एकमाह में 3 वकीलों के साथ हुई मारपीट और मिली धमकी, हाईकोर्ट और सिविल कोर्ट के वकील निशाने पर [wpse_comments_template]

Leave a Comment