Search

CM को MLA राज सिन्हा ने लिखा पत्र, 70 हजार पुलिसकर्मियों के TA की राशि पर लगे रोक को हटाने की मांग

Ranchi: 70 हजार पुलिसकर्मियों के टीए की राशि पर रोक हटाने के लिए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सीएम को पत्र लिखा है. सीएम हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में राज सिन्हा ने कहा है कि धनबाद सहित पूरे राज्य के लगभग 70 हजार सिपाही, हवलदार मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन हर परिस्थिति में करते आ रहे हैं. यहां तक कि कोरोना के गंभीर प्रभावित समय में भी, कोरोना वॉरियर्स के रूप में पूरे रिस्क से अपनी ड्यूटी कर रहे थे. ऐसे में गैर योजना मद से इनका यात्रा भत्ता, भोजन भत्ता पर रोक लगाना इनके मनोबल को गिराने वाला कदम है. इसे भी पढ़ें- सख्ती">https://lagatar.in/strictly-notice-to-16-shops-including-three-each-of-nucleus-mall-hariom-tower-for-laxity-regarding-corona-guideline/39146/">सख्ती

: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर न्यूक्लियस मॉल, हरिओम टावर की तीन-तीन सहित 16 दुकानों को नोटिस
पुलिसकर्मियों के टीए की राशि पर लगा रोक हटाया जाये विधायक राज सिन्हा के द्वारा सीएम को लिखे पत्र में कहा गया है कि, पुलिसकर्मियों के टीए के लिए  राशि भी आवंटित है. लेकिन उस पर रोक लगा हुआ है. जबकि आईपीएस अधिकारियों को योजना मद से मिलने वाले भत्ते पर रोक हटा दी गई है. लगातार">http://lagatar.in">लगातार

विपरित परिस्थिति में हर चुनौती में खड़े रहने वाले सिपाहियों और हवलदार के गैर योजना मद से आवंटित राशि जो उनके यात्रा भत्ता, भोजन भत्ते के लिए है, उसे आईपीएस अधिकारियों की तरह अविलंब रोक को हटाया जाये. इसे भी देखें-  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp