Search

बजट सत्रः विधायक राज सिन्हा के आरोप: सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर बनाए रखा, तत्काल करें निलंबित

Ranchi: झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के 18वें दिन विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा में सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़ों रुपये के राजस्व हानि के बावजूद भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर बनाए रखा गया है. राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि "उपायुक्त, धनबाद द्वारा संतोष कुमार, जिला अवर निबंधक, श्वेता कुमारी, सहायक निबंधन महानिरीक्षक, सुजीत कुमार, तत्कालीन अवर निबंधक, धनबाद-सह- तत्कालीन जिला अवर निबंधक, हिनू ,अशोक कुमार सिन्हा, जिला अवर निबंधक, चाईबासा के साथ-साथ राम कुमार मधेसीया, अवर निबंधक, जमशेदपुर और राजेश एक्का, जिला अवर निबंधक, हजारीबाग के विरूद्ध उपायुक्त, हजारीबाग की अनुशंसा के आलोक में विभागीय कार्रवाई शुरू करने सहित कई अन्य निबंधन सेवा के पदाधिकारियों के विरुद्ध गंभीर आरोप गठित होने के बावजूद सरकार उक्त पदाधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई न करते हुए सभी को महत्त्वपूर्ण पद पर पदस्थापित किया है.

तत्काल करें निलंबित

राज सिन्हा ने कहा कि इस पदाधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब आरोप गठित हो चुका हा तो कहा जा रहा है कि रिर्पोट मंगाएंगे. निलंबित किया ही जा सकता है. इसका मतलब है कि सरकार भ्रष्टचार को संरक्षण दे रही है. राज सिन्हा ने कहा कि ये न्याय नहीं है. उन पदाधिकारियों को उस जगह से हटाकर रिर्पोट मंगाएं. जिला से हटाने में क्या आपत्ति है. ये संदेश जाएगा कि सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.

निलंबन या ट्रांसफर पनिशमेंट नहींः राधाकृष्ण

संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में हेमंत सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. निलंबन या ट्रांसफर पनिशमेंट नहीं है. 15 दिन के अंदर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि रामकुमार के खिलाफ सीबीआइ जांच चल रही है. आज ही धनबाद डीसी से पांच निबंधकों के बारे में बात किया. डीसी को 15 दिनों के अंदर रिर्पोट देने का निर्देश दिया गया है. रिर्पोट के बाद कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

किस पर क्या है आरोप

- अशोक कुमार सिंह पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप. - राजेंद्र एक्का के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू. - सुजीत कुमार पर अनियमितताओं का आरोप, आरोप पत्र जारी. - श्वेता कुमारी के खिलाफ आरोप, स्पष्टीकरण दिया गया. - संतोष कुमार पर अनियमितता के आरोप, आरोप पत्र जारी. - राम कुमार पर भ्रष्टाचार निवारण कांड में आरोप, सीबीआई जांच जारी. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-priyanka-gandhi-and-other-congress-mps-from-kerala-protest-against-mnrega-wages/">राहुल

गांधी, प्रियंका गांधी सहित केरल के कांग्रेस के सांसदों का मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp