Ranchi: झारखंड विधानसभा में विधायक राजेश कच्छप ने रिम्स में चिकित्सकों के प्रमोशन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि योग्य अहर्ता पूरी करने के बावजूद कई डॉक्टरों को अब तक प्रोन्नति नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ डॉक्टर अब जूनियर के नीचे आ गए हैं. विधायक ने आरोप लगाया कि प्रमोशन देने में “पिक एंड चूज” की नीति अपनाई गई है, जिसके कारण योग्य डॉक्टर समय पर पदोन्नति से वंचित रह रहे हैं.
विधायक ने रिम्स में निदेशक पद की नियुक्ति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बाहर से लोगों को लाकर यह पद भरा जाता है, लेकिन वे अपना कार्यकाल पूरा किए बिना सिर्फ अपने बायोडाटा को मजबूत करके चले जाते हैं. उन्होंने रिम्स के ही डॉक्टर को निदेशक बनाने की मांग की.
इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सदन में स्वीकार किया कि चिकित्सकों के प्रमोशन में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन चिकित्सकों के प्रमोशन पत्र लंबित हैं, सरकार जल्द ही उनका प्रमोशन करेगी.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में जल्द ही खासमहल जमीन होगी फ्री होल्ड: दीपक बिरुआ