Search

शिक्षक संघ के रजत जयंती समारोह में विधायक राजेश कच्छप ने कहा, जायज मांगों के लिए करेंगे संघर्ष

 Ranchi :  अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश ने आज अपने स्थापना की रजत जयंती जैक सभागार में मनाई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप थे. उन्होंने शिक्षकों को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षक शिक्षा व्यवस्था की नींव हैं.

Uploaded Image

खिजरी विधायक ने कहा कि शिक्षकों की सभी जायज मांगें, जिनमें एमएसीपी सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं, सरकार के संज्ञान में हैं.  श्री कच्छप ने टीईटी से संबंधित न्यायालय आदेश को अनावश्यक बताते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे शिक्षकों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे और उनकी आवाज़ सरकार तक पहुंचायेंगे .

 

संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2000 में शिक्षकों की वेतन सहित अन्य समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से संघ की स्थापना हुई थी. उन्होंने संघ की 25 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ सदैव शिक्षकों के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है.

 

संघ के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष उत्तिल यादव ने कहा कि संघ की यह 25 वर्षों की यात्रा संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायक रही है. प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी ने कहा कि आने वाले समय में संघ और अधिक सशक्त रूप से शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगा.

 

प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने संघ के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ न केवल शिक्षकों के अधिकारों के लिए बल्कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भी समर्पित है.

 


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सुषमा नाग एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ.स्वर्गीय शिक्षकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गया. पूर्व अध्यक्षों एवं महासचिवों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

 

इस अवसर पर हरेकृष्ण चौधरी, दीपक दत्ता, असदुल्लाह, राकेश कुमार, सतीश बड़ाइक, अजय ज्ञानी, सलीम सहाय, शंकर खलखो, कमलेश गुप्ता, रमेश कुमार, सुनील भगत, सियाराम प्रसाद सिंह, सुधीर दुबे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp