Hazaribagh: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने जनता आभार यात्रा सह विजय शोभायात्रा निकाली. इस यात्रा में कई गांवों को लोग शामिल हुए. इस यात्रा में भाजपा और आजसू के सैकडों कार्यकर्ताओं ने विधायक का भव्य स्वागत किया. आभार यात्रा केरेडारी, कराली, जोको, सलगा, कुठान, जोरदाग, चट्टीबरियातु, पेटो, भदई खाप, हेवई आदि दर्जनों गांवों में निकाली गई. इस यात्रा के दौरान गावों के मुख्य चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा वासियों के आशीर्वाद से मुझे क्षेत्र में सेवा करने का मौका मिला है.
कहा कि मैं एक जनता के सेवक की तरह पूर्व की भांति सुख दुःख में साथ रहूंगा. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता होगी. किसी को कोई शिकायत का मौका नही दूंगा. कहा कि आपलोग सेवा करने जो मौका दिया उस पर खरा उतरा करूंगा. क्षेत्र की तकदीर व तस्बीर बदलने का काम करूंगा. जो वादा किया है उसको पूरा करने का काम करुंगा. इस यात्रा में भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, उपेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, मोहन करमाली, मनोहर साव, कंचन यादव, नारायण यादव, कुंवर साव समेत सैकडों भाजपा और आजसू कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – संविधान लागू होने के 75 साल पूरे, राष्ट्रपति ने संसद को संबोधित किया, कहा, संविधान हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की आधारशिला
Leave a Reply