Search

पदाधिकारियों के आचरण से विधायक दुखी, आला अधिकारियों को लिखूंगा चिट्ठी - स्पीकर

Ranchi: विधायकों की बेज्जती के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक एक हो गये. इसके बाद स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने आसन से कहा कि यह सूचना बेहद दुखद है. इस तरह का बर्ताव किसी तरह से अच्छा नहीं है. वे राज्य के आला अधिकारियों को पत्र लिखेंगे कि आपके अधिनस्थ अधिकारियों के आचरण से विधायक दुखी हैं. कार्रवाई करें. इसे भी पढ़ें -विधायकों">https://lagatar.in/anger-of-mlas-cp-singh-called-adg-meena-a-poor-officer-a-bribe-to-chhavi-ranjan/">विधायकों

का गुस्सा, सीपी सिंह ने ADG मीणा को कहा घटिया अफसर, छवि रंजन को घूसखोर, अनूप ने कहा-राजभवन में हुई विधायकों की बेइज्जती

झारखंड के अफसर ढीठ, नहीं सुधरेंगे- नीलकंठ

पूर्व मंत्री और खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि झारखंड के अधिकारी ढीठ हो गए हैं. यह कभी नहीं सुधरेंगे. अधिकारी अफसरों का फोन नहीं उठाते हैं. प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं. इनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाना चाहिए.

देवघर एसडीओ पर अब तक कार्रवाई नहीं, शेम-शेम

सदन के अंदर जब विधायिका पर कार्यपालिका के हावी होने प्रभात चल रही थी इसी दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि देवघर में उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में अब तक आरोपी एसडीओ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यह बेहद दुखद है. इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने शेम-शेम कहा. इसे भी पढ़ें –बोले">https://lagatar.in/said-farooq-abdullah-kashmir-files-is-a-propaganda-film-whatever-happened-in-kashmir-in-1990-was-a-conspiracy/">बोले

फारूक अब्दुल्ला, कश्मीर फाइल्स प्रोपेगेंडा फिल्म है, 1990 में कश्मीर में जो भी हुआ वह साजिश थी
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp