Search

विधायक समीर महंती ने चाकुलिया में हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की

Chakulia : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार महंती ने मंगलवार को विधानसभा में चाकुलिया स्टेशन पर हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दोबारा शुरू करने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है. विधायक ने कहा कि उक्त ट्रेन का ठहराव इस स्टेशन पर वर्षों से होता आ रहा है. यह ट्रेन इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राजधानी रांची जाने के लिए रोजाना चलने वाली एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन है. उक्त ट्रेन का ठहराव कोरोना काल में लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद चाकुलिया स्टेशन पर रेल प्रशासन ने बंद कर दिया है. क्षेत्र की जनता के हित में उक्त ट्रेन का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव जरूरी है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/in-kiriburu-the-mercury-dropped-due-to-the-cold-the-dew-drops-on-the-grass-and-the-leaves-of-the-tree-became-snow/">किरीबुरु

में ठंड से पारा गिरा, घास और पेड़ के पत्तों पर गिरी ओस की बूंदें बनीं बर्फ
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में तारांकित प्रश्न के तहत विधायक समीर कुमार महंती ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में साल पत्ता से पत्तल बनाने के उद्योग की स्थापना करने की मांग की है. विधायक ने कहा है कि इस क्षेत्र में सुदूर गांवों के ग्रामीण जंगलों से साल के पत्तों को चुनकर हाथ से पत्तल और दोना बना कर बेचते हैं. क्षेत्र में साल पत्ता से पत्तल बनाने का उद्योग शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. क्षेत्र से गरीबी और बेरोजगारी दूर करने में साल पत्ता से पत्तल और दोना बनाने के उपयोग में मदद मिलेगी. इस उद्योग में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. रोजगार सृजन के लिए इस क्षेत्र में सरकार द्वारा पत्तल उद्योग के विकास की जरूरत है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp