इसे भी पढें -BIG">https://lagatar.in/big-breaking-hotwar-jail-will-be-the-home-of-suspended-ias-pooja-singhal-court-sent-to-judicial-custody/">BIG
BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल का ठिकाना होगा होटवार जेल, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
सरयू राय ने कई अफसरों की ओर किया है इशारा
अब आप समझ सकते हैं, सरयू राय ने किन-किन अफसरों की तरफ इशारा किया है. यहां के ब्यूरोक्रेसी में ऐसे कई अफसर हैं, जो क से कमाते हैं, ख से खाते भी खूब हैं, ग से गहना भी खूब बना लेते हैं, घ से घर ही नहीं बंग्ला भी बना लेते हैं, कुछ तो होटल तक खरीद लेते हैं. और अकड़ की तो पूछिये ही मत, ऐसी कि धरती का साक्षात भगवान वही हैं. बाकी कुछ भी नहीं. किसी की कोई औकात ही नहीं. उल्लेखनीय है कि पूजा सिंघल के घर ईडी के छापे के बाद राज्य के कई ब्यूरोक्रेट्स का नाम चर्चा में है. ब्यूरोक्रेट्स की संपत्ति, घर, मकान, होटल, बंगला से लेकर बड़े-बड़े प्लॉट के बारे में खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में सरयू राय का यह ट्वीट भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों के लिये एक सबक जैसा हो सकता है. अगर वो इस पर अमल करने लगे, तब. ">https://lagatar.in/jharkhand-news/">(झारखंड की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें)
सरयू भ्रष्टाचार के खिलाफ अक्सर बोलते हैं
सरयू राय उन गिने-चुने राजनेताओं में हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार बोलते हैं. कागजात जुटाते हैं और भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं. उनके इसी काम की वजह से रघुवर सरकार में उन्हें लगातार परेशान किया गया. हाशिये पर रखा गया. हालांकि परिणाम उनके पक्ष में आया. उन्होंने रघुवर दास के भ्रष्टाचार को उजागर किया था, भाजपा ने ध्यान नहीं दिया. नतीजा भाजपा सत्ता से बाहर हो गई. रघुवर दास व अन्य शीर्ष नेताओं ने उनकी टिकट काट दी, तब उन्होंने रघुवर दास के खिलाफ लड़ने का ऐलान किया और जीते भी. इसे भी पढ़ें –कपिल">https://lagatar.in/kapil-sibal-quits-congress-will-go-to-rajya-sabha-with-the-help-of-sp-files-nomination-in-lucknow/">कपिलसिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी, सपा के सहारे राज्यसभा जायेंगे, लखनऊ में नामांकन किया [wpse_comments_template]

Leave a Comment