आदित्यपुर में कचरा डंपिंग का किसकी शह पर किया गया : सरयू राय
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 119 टन कचरा उठा कर नियत स्थान पर डंप किया गया है. नगर निगम के अनुसार डिमना रोड के घरों से कचरा उठाया गया है. दो दिन में सभी जगहों से कचरा उठा लिया जाएगा. आदित्यपुर के कांग्रेसी नेताओं ने अड़ंगा नहीं डाला होता तो अब तक मानगो से पूरा कचरा उठ गया होता. कांग्रेस के नेताओं ने आदित्यपुर में कचरा डंपिंग का विरोध नहीं किया होता तो अबतक समूचे मानगो का कचरा उठ गया होता. आदित्यपुर के कांग्रेसी नेताओं ने किसकी शह पर मानगो का कचरा वहां नहीं गिराने दिया यह जांच का विषय है. जबकि सरकार के आदेश से आदित्यपुर नगर निगम को मानगो, जुगसलाई के लिए नोडल संगठन बनाया गया है.बन्ना गुप्ता को जनता से माफी मांगनी चाहिए : सरयू राय
गौरतलब है कि गुरुवार को अपने बयान में विधायक सरयू राय ने कहा था कि डेढ़ वर्ष तक एनजीटी का आदेश नहीं लागू कराने के लिए और मानगो नगर निगम का कचरा निष्पादन के लिए जगह चिन्हित नहीं करा पाने के लिए यदि कोई व्यक्ति दोषी है तो वह केवल बन्ना गुप्ता हैं. अब वे अपने दोष से पिंड छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं और अपने लिए प्रचार का साधन जुटा रहे है. मानगो नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त वर्तमान समस्या का हल नहीं निकालने के लिए बन्ना गुप्ता को जनता से माफी मांगनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-baba-shyams-court-will-be-decorated-in-sonari-on-21st-december-nishan-yatra-will-be-held/">Jamshedpur: सोनारी में 21 दिसंबर को सजेगा बाबा श्याम का दरबार, निकलेगी निशान यात्रा [wpse_comments_template]

Leave a Comment