Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के विघायक सरयू राय ने शुक्रवार को बागुनहातु क्षेत्र में लगाए जा रहे सोलर स्ट्रीट लाइट का निरिक्षण किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से मिल कर इस संबंध में बात की. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय सिन्हा, विधायक के नीजि सचिव सुधीर, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, सोलर लाइट प्रतिनिधि पी विजय राव, बारीडीह मंडल युवा अध्यक्ष विकास कामत, सरिता पटेल, दीपक कुमार, श्याम लोहरा, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रेलवे की घोषणा: कोरोना काल से बंद स्टील एक्सप्रेस भी सात सितंबर से शुरू होगी
अब तक बागुनहातु क्षेत्र में 51 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं. शुक्रवार को पी विजय राव की देखरेख में 12 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए गए. इस संबंध में पी विजय राव ने कहा कि क्षेत्र के उन मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगाए जा रहे हैं जोअंधेरे में डूबे हुए थे. इसके लिए भाजमो के कार्यकर्ता क्षेत्र भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा ले रहे हैं और उनके द्वारा बताए गए इलाकों को सूचीबद्ध कर इस योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है.
[wpse_comments_template]