विधायक सरयू राय सरदूल ऑटो के मालिक से मिले, कहा- कंपनी के साथ नहीं होने दिया जाएगा अन्याय

Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को सरदूल ऑटो वर्क्स प्राईवेट लिमिटेड का दौरा किया. उन्होंने कंपनी प्रबंधक सरदूल सिंह और कर्मचारियों से मिलकर वहां की समस्याओं की जानकारी ली. कंपनी मालिक सरदूल सिंह ने बताया कि कंपनी 30 वर्षों से आजादनगर रोड नम्बर 12 में संचालित है. पूर्व में कंपनी के आस पास केवल मैदान था. धीरे-धीरे क्षेत्र की आबादी में बढ़ी और अगल-बगल कई आवास का निर्माण हो गया. कंपनी अपने स्थापना काल से आज तक निर्बाध रूप से उत्पादन कर रही है. यहां 400-500 कर्मचारी तीन शिफ्ट में कार्य करते हैं. कुछ दिनों से क्षेत्र में रहने वाले कुछ दबंग लोग प्रदूषण नियंत्रण सहित अन्य मुद्दों के नाम पर कंपनी प्रबंधन को भयभीत कर रहे हैं. वे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों की मिलीभगत से कंपनी को प्रदूषण के मापदंड के नाम पर प्रताड़ित कर रहे हैं.
Leave a Comment