Search

विधायक सरयू राय सरदूल ऑटो के मालिक से मिले, कहा- कंपनी के साथ नहीं होने दिया जाएगा अन्याय

Jamshedpur :  जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को सरदूल ऑटो वर्क्स प्राईवेट लिमिटेड का दौरा किया. उन्होंने कंपनी प्रबंधक सरदूल सिंह और कर्मचारियों से मिलकर वहां की समस्याओं की जानकारी ली. कंपनी मालिक सरदूल सिंह ने बताया कि कंपनी 30 वर्षों से आजादनगर रोड नम्बर 12 में संचालित है. पूर्व में कंपनी के आस पास केवल मैदान था. धीरे-धीरे क्षेत्र की आबादी में बढ़ी और अगल-बगल कई आवास का निर्माण हो गया. कंपनी अपने स्थापना काल से आज तक निर्बाध रूप से उत्पादन कर रही है. यहां 400-500 कर्मचारी तीन शिफ्ट में कार्य करते हैं.  कुछ दिनों से क्षेत्र में रहने वाले कुछ दबंग लोग प्रदूषण नियंत्रण सहित अन्य मुद्दों के नाम पर कंपनी प्रबंधन को भयभीत कर रहे हैं. वे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों की मिलीभगत से कंपनी को प्रदूषण के मापदंड के नाम पर प्रताड़ित कर रहे हैं.

कंपनी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी निर्धारित गाइडलाइन को अपनाया गया है

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के आधार पर सभी तरह के मापदंडों को अपनाया गया है. जब भी अधिकारियों से क्लीयरेंस रिपोर्ट मांगते हैं तो वह उपलब्ध नहीं कराया जाता है. वे कंपनी को ब्लैकमेल कर जमीन को खाली कराकर स्थानीय जमीन कारोबारियों को बिकवाना चाहते हैं. विधायक सरयू राय ने कंपनी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्राप्त पत्र और अन्य दस्तावेजों को देखा. सभी तकनीकी बिंदुओं की जानकारी ली. राय ने कंपनी प्रबंधन को आश्वस्त किया किसी भी सूरत में कंपनी और सैकड़ों कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. कंपनी भयमुक्त वातावरण में निर्बाध रूप से संचालित हो, इसके लिए उचित और ठोस कदम उठाएंगे. मौके पर भाजमो के जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, प्रवक्ता आकाश शाह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संतोष भगत, उलीडीह मंडल महामंत्री प्रेम सक्सेना सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp