Search

चांडिल अनुमंडल का 18वां स्थापना दिवस मना, विधायक सविता महतो ने काटा केक

Chandil : चांडिल अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को अनुमंडल का 18 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने केक काटा. आयोजन के दौरान कोविड काल में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया.

आज चांडिल की पहचान राज्य के हर हिस्से में

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि चांडिल अनुमंडल विकास की ओर अग्रसर है. आज चांडिल अनुमंडल को राज्य के हर कोने के लोग जानने लगे हैं. उन्होंने कहा कि चांडिल अनुमंडल के विकास के लिए वह हमेशा काम करते रहेंगी. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने बताया कि चांडिल अनुमंडल की स्थापना 31 अगस्त 2003 को हुई थी. चांडिल में अनुमंडल नहीं रहने के कारण पहले लोगों को अतिरिक्त दूरी तय कर व आर्थिक बोझ वहन कर सरायकेला कोर्ट का काम कराने के लिए जाना पड़ता था. अब यह सब काम अनुमंडल कार्यालय चांडिल में हो रहा है. इस अवसर पर डीडीसी परवीन गागराई, प्रोजेक्ट निदेशक संजीव दोराईबुरु, अपार समाहर्ता सुबोध कुमार, चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, झामुमो के केंद्रीय सदस्य चारु चंद्र किस्कु, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, झामुमो केंद्रीय सदस्य तरुण दे, सुखराम हेंब्रम आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp