Ranchi : मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिलीं. उन्होंने सीएम से अबुआ आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए बालू की किल्लत को दूर करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इसके लिए बालू घाटों की बंदोबस्ती बहुत जरूरी है. उन्होंने सीएम से कहा कि अगले कुछेक महीनों में ही झारखंड में विधानसभा चुनाव होनेवाला है और अब एक प्रकार से विकास कार्यों से सम्बंधित सरकारी गतिविधियों के लिए केवल तीन-चार महीने का ही समय बचा है. मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जिस प्रकार से मांडर की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का दिल खोलकर समर्थन किया और अपना प्यार लुटाया है उसे देखते हुए यह बहुत जरूरी है कि विकास व कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को तेज गति से लाभान्वित किया जाये. इसपर मुख्यमंत्री सोरेन ने अविलंब सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. शिल्पी ने कहा कि सरकार विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित है, लेकिन लंबे समय से आचार संहिता लगे होने के कारण झारखंड में विकास कार्य शिथिल पर गये थे, लेकिन अब सरकार विकास कार्यों में गति लाकर आम लोगों की आकांक्षाओं को तेजी से पूरा करेगी.
मांडर में ग्रामीण सड़कों का निर्माण जरूरी
तिर्की ने कहा कि सभी जरूरतमंद व आकांक्षी ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाया. इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आम ग्रामीण बहुत विश्वास भरी नजरों से सरकार की ओर देख रहे हैं. उन्हें विशेष रूप से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से बहुत अधिक भरोसा है. विशेष रूप से मांडर विधानसभा क्षेत्र में अनेक ग्रामीण सड़कों का निर्माण बहुत जरूरी है क्योंकि उससे ग्रामीणों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तिर्की ने कहा कि सरकार की बेहद कल्याणकारी और महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के निर्माण के लिए ग्रामीणों को बालू की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, इसलिये जरूरी है कि बालू घाट की बंदोबस्ती करते हुए ग्रामीणों को विशेष रूप से अबुआ आवास के लिये बालू उपलब्ध करवाया जाए.
इसे भी पढ़ें : एसीबी अधिकारी बन ठगी का प्रयास, पुलिस ने भेजा जेल
Leave a Reply