Search

विधायक विकास मुंडा कोरोना पॉजिटिव, खूंटी में 24 घंटे में 23 नये मरीज मिले

Khunti : झारखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. साल 2022 के पहले दिन खूंटी के विधायक विकास मुंडा कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. विकास मुंडा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. उन्होने लिखा कि हल्की बुखार आने के उपरांत मैंने कोविड जांच करवायी है. जिसमें मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने डॉक्टरों के निर्देशानुसार खुद को आइसोलेट कर लिया है. हाल के दिनों में जो भी मेरे करीब आये हो कृप्या आप भी स्वयं की कोविड जांच करवा आइसोलेट हो जाये. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/viaksh.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - ड्रग्स">https://lagatar.in/akali-leader-bikram-majithia-who-is-on-the-run-in-drugs-case-was-seen-bowing-his-head-at-the-golden-temple/">ड्रग्स

मामले में फरार चल रहे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया स्वर्ण मंदिर में माथा टेकते हुए नजर आये

सबसे अधिक मामले रांची में पाये गये

बता दें कि 1 जनवरी 2022 को झारखंड में 1000 से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले है. जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज राजधानी रांची में 495 पाये गये है. वहीं खूंटी में 23 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना भयावह रुप ले रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. इसे भी पढ़ें -अनिल">https://lagatar.in/anil-palta-appointed-as-rail-dg-natarajan-to-be-dg-of-jharkhand-state-energy-corporation/">अनिल

पालटा बने रेल डीजी, नटराजन होंगे झारखंड राज्य ऊर्जा निगम के DG [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp