Search

विधायक विकास मुंडा ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, दूर करने का दिया आश्वासन

Khunti: खूंटी के अड़की के बाड़ीनीचकेल पंचायत में शनिवार को विधायक विकास मुंडा ने लोगों के साथ बैठक की. विधायक ने कई गांवों का दौरा किया. विकास मुंडा ने महिला समूह की दीदी के साथ बैठक किया.

समस्याओं की जानकारी ली

विधायक ने बैठक में महिलाओं को शीघ्र ही मिलने वाली योजनाओं के लाभ से अवगत कराया. विधायक ने कहा कि विधानसभा के आखिरी छोर में बसे एक-एक महिला को आत्मनिर्भर बनाना हमारा सपना है. इसके लिए हम कार्यशील हैं. साथ ही विधायक ने स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली. लोगों से बातचीत की. समस्याओं को दूर करने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- बर्मामाइंस">https://lagatar.in/n-padma-president-of-burmamines-bjmo-mahila-morcha-seema-devi-and-papinder-kaur-became-general-secretary/">बर्मामाइंस

भाजमो महिला मोर्चा की एन पद्मा अध्यक्ष, सीमा देवी व पपिंदर कौर बनीं महामंत्री

पेयजल की समस्या है

लोगों ने कहा कि सुदूर क्षेत्र के कई गांवों में पेयजल की काफी समस्या है. भौगोलिक दशा के कारण वहां बोरिंग भी सफल नहीं हो पाती है. इसके लिए उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि यह समस्या दूर होगी. लोगों को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में अड़की प्रतिनिधि मनोज मंडल, मुखिया रेजन पूर्ति, सुखराम मुंडा, सुरेंद्र सिंह मुंडा, सोनाराम यादव, सन्तोष कुम्हार, सुमन पूर्ति, जीवन सिंह मुंडा और सामुएल पूर्ति शामिल रहे. इसे भी पढ़ें- भाजमो">https://lagatar.in/in-the-meeting-of-bjmo-people-complained-about-the-electricity-department-soon-there-will-be-a-dharna-at-the-sdo-office/">भाजमो

की बैठक में लोगों ने बिजली विभाग की शिकायत की, जल्द एसडीओ कार्यालय पर होगा महाधरना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp