Search

विधायक ने संघर्ष समिति के बैनर तले की जनसुनवाई, प्रबंधन को चेताया

Bokaro: चंदनकियारी के भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने रविवार को वेदांता इलेक्ट्रोस्टील संघर्ष समिति के बैनर तले खुली जनसुनवाई की. इसका आयोज प्लांट के नजदीक अलकुशा हाजरा मैदान में किया गया. दरअसल वेदांता इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के द्वारा 16 दिसंबर को प्लांट के अंदर जनसुनवाई किया गया था. इसी के खिलाफ विधायक द्रवारा बाहर जनसुनवाई किया गया. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/mithun-chakraborty-joins-bjp-before-pms-rally/34697/">पीएम

की रैली से पहले भाजपा का Prize Catch, मिथुन चक्रवर्ती ने थाम लिया पार्टी का दामन

लोगों के साथ धोखा 

जनसुनवाई में स्थानीय लोग और जमीन देने वाले रैयत मौजूद थे. लोगों ने कंपनी द्वारा प्लांट के अंदर की गई जनसुनवाई को धोखा बताया. विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जिस प्रकार से प्लांट के अंदर प्रबंधन और प्रशासन ने जनसुनवाई किया है. इसका हम विरोध करते हैं. इसी के विरोध में खुले में जनसुनवाई किया गया है. देखें वीडियो-    

जिला प्रशासन को लिखा पत्र

कहा कि प्रबंधन ने जिस प्रकार से प्लांट के अंदर जनसुनवाई किया वह उचित नहीं है. इसमें आमजनों की भागीदारी नहीं हुई है. जबकि सभी को शामिल किया जाना चाहिए. कहा कि इसके खिलाफ हमने जिला प्रशासन, राज्य सरकार और एनजीटी को पत्र लिखा है. हम विकास के विरोधी नहीं है, लेकिन लोगों के अधिकार मिलने चाहिए. इसे भी पढ़ें-  IPL">https://lagatar.in/the-first-match-of-the-ipl-will-be-held-on-april-9-between-mumbai-and-bengaluru-the-final-at-the-narendra-modi-stadium/34775/">IPL

का पहला मुकाबला मुंबई और बेंगलुरु के बीच नौ अप्रैल को, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल

खुले मैदान में हो जनसुनवाई

कहा कि प्रबंधन अगर लोगों का अधिकार छिनेगी तो हम इसका विरोध करेंगे. कहा कि प्रबंधन और प्रशासन खुले मैदान में जनसुनवाई करे. लोगों को अधिकार देने का वादा कर उसे पूरा करे. तो हम उनके साथ खड़े हैं. अगर प्रबंधन हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम इससे बड़ा आंदोलन करेंगे. इसे भी पढ़ें- खुलासा">https://lagatar.in/revealed-revenue-employee-killed-for-not-giving-proper-report-of-land-with-money-four-arrested/34802/">खुलासा

: रुपये लेकर जमीन की सही रिपोर्ट नहीं देने पर हुई थी राजस्व कर्मचारी की हत्या, चार गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp