Search

विधायक सस्ती लोकप्रियता बटोरने में जुटे हैंः मनोज

Medininagarउंटारी रोड प्रखंड के पूर्व जिप सदस्य सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह ने प्रेस बयान जारी कर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का आरोप लगाया. कहा कि जिस सड़क का शिलान्यास सात माह पहले पूर्व विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया था ठीक उसी सड़क का शिलान्यास दो दिन पूर्व वर्तमान विधायक ने किया जो समझ से परे है. उन्होंने कहा कि उंटारी रोड प्रखंड में वर्षों से जंगलराज कायम था. लेकिन पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने यहां ब्लॉक, हॉस्पिटल, थाना, सड़क, पुल पुलिया का निर्माण कराकर यहां विकास का किरण पहुंचानेवाले व विकास की गाथा लिखने वाले पूर्व विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी हैं. उन्होंने प्रेस बयान के माध्यम से उंटारी रोड प्रखंड में पूर्व विधायक के द्वारा पांच सड़कों का शिलान्यास का जिक्र किया है. उन सभी योजनाओं जिनका शिलान्यास व भूमिपूजन हो गया है, उन्हें छोड़कर कुछ नये कार्यों को बात कही है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि वर्तमान विधायक पूर्व में किए गए कार्यों को अपनी उपलब्धि गिनाने के बजाय प्रखंड व अंचल कार्यालय में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार को सुधारें तो अच्छा होगा. इसे भी पढ़ें- खड़गे">https://lagatar.in/kharge-and-rahul-talked-to-amit-shah-over-phone-and-inquired-about-the-situation/">खड़गे

व राहुल ने अमित शाह से फोन पर की बात, स्थिति की जानकारी ली

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp