Search

विधायक कंफ्यूज हैं, क्योंकि उनको पूरी व्यवस्था को नीचा दिखाना है- स्पीकर

Ranchi : स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने सदन में विधायक सीपी सिंह से नाराज हो गए. दरअसल भाजपा विधायक मनीष जायसवाल सदन में सवाल रख रहे थे. इसी दौरान सीपी सिंह कुछ बोलना चाह रहे थे. स्पीकर ने कहा कि आप हर चीज में खड़ा होना चाहते हैं. जिद करते हैं. हर चीज में इंटरफेयर कर देते हैं. यह ठीक बात नहीं है. इस पर सीपी सिंह ने कहा कि महोदय हम सदन में बैठे हैं, हमको भी जानने का हक है. मंत्री जी हर सवाल के जवाब में सूची लेकर नहीं आए हैं, दिखा लेंगे जैसी बातें कहते हैं. इसपर आलमगीर आलम की ओर से विधायक मनीष जायसवाल के सवाल का जवाब दिया गया, तब स्पीकर ने कहा कि माननीय सदस्य कंफ्यूज हैं, क्योंकि उनको पूरी व्यवस्था को नीचा दिखाना है. इसे भी पढ़ें –तय">https://lagatar.in/the-investigation-into-the-murder-of-vinay-mahato-a-student-of-sapphire-school-could-not-be-completed-on-time/">तय

समय पर पूरी नहीं हो पायी विनय महतो हत्याकांड की जांच, HC ने CBI को आठ माह का दिया था समय
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp